
साइक्लोन यास : रेलवे ने बिहार समेत कई राज्यों की 25 ट्रेनें रद्द कीं, जानिए कौन सी ट्रेनें कब रहेगी कैंसल
NDTV India
रेलवे ने साइक्लोन यास को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों की 25 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. आप भी जानिए कौन सी ट्रेनें कब कैंसल रहेगी.
ईस्टर्न कोस्टल रेलवे ने साइक्लोन यास (Cyclone Yaas) को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों की 25 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. आप भी जानिए कौन सी ट्रेनें कब कैंसल रहेगी. पूर्वी तटीय रेलवे (Eastern Coastal Railway) ने इसके लिए 25 ट्रेनों की एक सूची जारी की है, जिसमें विवरण है कि कौन सी ट्रेन कब तक कैंसल (Cyclone Yaas Trains Cancelled) रहेगी. रेलवे ने जिन राज्यों के स्थानों की ट्रेनें कैंसल की हैं, उनमें बिहार, असम, बंगाल, कर्नाटक औऱ तमिलनाडु समेत कई राज्य शामिल हैं. रेलवे ने कहा है कि तूफान यास के कारण रेल यात्रियों को कोई परेशानी न हो, लिहाजा ट्रेनें को लेकर पहले ही शेड्यूल जारी किया गया है. जो ट्रेनें इन रूटों पर निर्धारित समयसारिणी (Railway Cancelled Trains List) के अनुसार चलने वाली हैं भी, उनके लिए भी रेल यात्रियों को शेड्यूल देखने के बाद ही घर से रेलवे स्टेशन रवाना होने की सलाह दी है.More Related News