‘साइकिल गर्ल’ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने की फोन पर बात, कहा- ज्योति की मदद के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार
ABP News
प्रियंका गांधी ने फोन पर वादा किया कि वे हर परिस्थिति में ज्योति के साथ हैं. प्रियंका गांधी ने ना सिर्फ बात की बल्कि उसकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने के लिए भी कहा है. ज्योति को दिल्ली ले जाकर प्रियंका गांधी से मुलाकात करवाई जाएगी.
दरभंगाः साइकिल गर्ल ज्योति पासवान के पिता की मौत की खबर सुनकर गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन पर ज्योति पासवान से बात की. उसे ढांढस बंधाया और अचानक हुई मौत के बारे में पूरी जानकारी भी ली. इसके अलावा ज्योति की पढ़ाई के सारे खर्च उठाने की बात भी कही. प्रियंका गांधी ने भी वादा किया कि हर परिस्थिति में वे इनके साथ हैं. ज्योति किसी भी समय कांग्रेस के लोगों से मदद ले सकती हैं. ज्योति ने प्रियंका वाड्रा से कुछ नहीं मांगा बल्कि उनसे मिलने की बात कही. प्रियंका ने भी अपनी सहमति जताते हुए कोरोना खत्म होने पर दिल्ली में मुलाकात करने का आश्वासन दिया.More Related News