साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, कल से करें आवेदन, डेढ़ लाख से अधिक होगी सैलरी
ABP News
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है.जिस्ट्रेशन 01 अप्रैल यानी कल से शुरू होंगे.
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन 01 अप्रैल यानी कल से शुरू होंगे. वे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हों वे छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 23 पद भरे जाएंगे.
महत्वपूर्ण तिथिसीजीपीएससी के वैज्ञानिक अधिकारी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2022 है. इस तारीख को रात 12 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए किए गए आवेदनों में सुधार 01 से 05 मई 2022 के बीच किया जा सकता है. जानें योग्यता इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ में वैज्ञानिक अधिकारियों के पद जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विषयों के लिए भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री ली हो साथ ही उसके पास साइंटिफिक रिसर्च का दो साल का अनुभव भी हो.