
सांसदों, उनके परिजनों और स्टाफ के लिए लोकसभा सचिवालय ने शुरू किए तीन वैक्सीनेशन कैंप, ओम बिरला ने लिया जायज़ा
ABP News
सचिवालय की ओर से शुरू किए गए ये वैक्सीनेशन कैंप नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू और डा. जाकिर हुसैन मार्ग पर हैं. वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सांसदों और उनके परिजनों से भी की बात.
नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने सांसदों, उनके परिजनों और निजी स्टाफ के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में तीन जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की है. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला खुद इन वैक्सीनेशन कैंप का जायज़ा लेना पहुंचे और कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना के खिलाफ युद्ध तेज़ हुआ है. ओम बिरला ने कहा देश भर में वैक्सीनेशन अभियान को वृहद स्वरूप दिया गया है. सचिवालय की ओर से शुरू किए गए ये वैक्सीनेशन कैंप नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू और डा. जाकिर हुसैन मार्ग पर हैं. वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सांसदों और उनके परिजनों से भी की बात.More Related News