![सांप का घर में आ जाना होता है शुभ या अशुभ, जानें क्या होता है इसका आर्थिक स्थिति पर असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/ed207538b7ef4cd379bee19fca3c081e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सांप का घर में आ जाना होता है शुभ या अशुभ, जानें क्या होता है इसका आर्थिक स्थिति पर असर
ABP News
Snake: घर में अगर कभी सांप या सांप का बच्चा दिख जाए, तो हम घबरा जाते हैं. समझ हीं आता कि क्या करें. साथ ही ये समझना भी मुश्किल हो जाता है कि यह जहरीला जीव घर तक पहुंचा कैसे.
Snake: घर में अगर कभी सांप या सांप का बच्चा दिख जाए, तो हम घबरा जाते हैं. समझ हीं आता कि क्या करें. साथ ही ये समझना भी मुश्किल हो जाता है कि यह जहरीला जीव घर तक पहुंचा कैसे. सांप का घर में आना को सामान्य बात नहीं होती. शगुन शास्त्र के मुताबिक सांप का सपने में आना कई तरह के संकेत देता है. उसी प्रकार घर में आना भी शुभ-अशुभ संकेत देता है. ये सांप और उसकी घर में दिखने वाली स्थिति पर निर्भर करता है. आइए जानें सांप के घर में दिखने के शुभ-अशुभ प्रभाव.
घर में सांप आने के शुभ-अशुभ असर (Snake In House Is Auspicious Or Not)
More Related News