सांप्रदायिक तनाव: जम्मू कश्मीर में कहीं कर्फ्यू तो कहीं इंटरनेट सेवाएं बंद
The Wire
जम्मू कश्मीर के डोडा ज़िले के भद्रवाह में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कथित भड़काऊ भाषण के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. जम्मू कश्मीर में डोडा और किश्तवाड़ ज़िलों में कर्फ्यू लगा दिया गया, जबकि कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद जैसी स्थिति रही. रामबन ज़िले सहित शेष चिनाब घाटी में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
जम्मू/श्रीनगर: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया, जबकि कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद जैसी स्थिति रही. वहीं, भद्रवाह तथा किश्तवाड़ शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. I hope cooler heads prevail. J&K has enough problems without adding to them with communal tension spreading in & around Bhadarwah. I appeal to everyone to maintain calm & ask my party colleagues to help normalise the situation at the earliest. https://t.co/4d1w5EieuC
मालूम हो कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए भाजपा ने बीते पांच जून को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया था. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों का कई देशों ने विरोध किया है. — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 9, 2022
इससे पहले कतर, ईरान और कुवैत ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा नेता की विवादित टिप्पणियों को लेकर बीते पांच जून को भारतीय राजदूतों को तलब किया था. खाड़ी क्षेत्र के महत्वपूर्ण देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी.
अधिकारियों ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों और घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.