
सांपों के लिए वरदान और डायनासोर के लिए श्राप कैसे बना एस्टेरॉयड का धरती से टकराना
BBC
सांपों के फलने-फूलने में कुछ हद तक एस्टेरॉयड का भी योगदान रहा है. एक नई स्टडी के मुताबिक़ इस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने के कारण धरती से डायनासोर ख़त्म हो गए थे.
धरती पर सांपों के फलने-फूलने में कुछ हद तक एस्टेरॉयड या क्षुद्र ग्रह का भी योगदान रहा है.
एक नई स्टडी के मुताबिक़ इस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने के कारण धरती से डायनासोर ख़त्म हो गए थे.
इस का असर ये हुआ कि धरती पर बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई, ज़्यादातर जानवर और पेड़-पौधे ख़त्म हो गए थे.
लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि इस व्यापक विनाश के बाद की दुनिया में सांपों की कुछ प्रजातियां बच गई थीं.
वे धरती के भीतर जाकर छिप गए और लंबे समय तक बिना भोजन के जीवित रहने में कामयाब रहे.
More Related News