
सहेली के साथ लिव-इन में रहती मिली नोएडा से लापता युवती, पुलिस ने हस्तक्षेप से किया इनकार
ABP News
युवती को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, जहां उसने अधिकारियों को बताया कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ रह रही है. अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कियां बालिग हैं.
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से कथित तौर पर लापता 19 वर्षीय युवती रामपुर जिले में अपनी एक सहेली के साथ लिव-इन संबंध में रहती पायी गई है. युवती के परिजन ने जुलाई में उसके लापता होने की शिकायत दी थी. हालांकि, युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ रह रही है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि लापता युवती बीए की छात्रा है और वह रामपुर जिले के स्वार स्थित अपनी सहेली के साथ उसके घर में अपनी इच्छा से रह रही है. स्वार के सर्किल अधिकारी धरम सिंह मरचाल ने बताया, ''कुछ दिनों की तलाश के बाद युवती हाल ही में जिले के शाहबाद इलाके में अपनी सहेली के साथ रहती पायी गई है जोकि एमए की छात्रा है. युवती को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, जहां उसने अधिकारियों को बताया कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ रह रही है.''More Related News