सहारनपुर वाले गुप्ता ब्रदर्स की कहानी, साउथ अफ्रीका में खूब चला कारोबार, अब गिरफ्तार
AajTak
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कारोबारी साम्राज्य खड़ा करने वाले गुप्ता ब्रदर्स (Gupta Brothers) एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल गुप्ता परिवार के दो भाइयों राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) और अतुल गुप्ता (Atul Gupta) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी तीसरे भाई अजय गुप्ता (Ajay Gupta) के बारे में जानकारी साफ नहीं है कि उनकी गिरफ्तारी हुई है या नहीं.
पिता सहारनपुर में चलाते थे मसालों की दुकान
कभी दक्षिण अफ्रीका के कारोबार जगत में गुप्ता बंधुओं की तूती बोलती थी. तीनों भाई अजय गुप्ता, अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Sharanpur) के रहने वाले हैं. तीनों भाई 1993 में दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे. इन तीनों भाइयों के दक्षिण अफ्रीका में बिजनेस का विशाल साम्राज्य खड़ा करने की कहानी बिल्कुल फिल्मी है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इनके पिता शिवकुमार गुप्ता (Shivkumar Gupta) सहारनपुर के रानीबाजार स्थित रायवाला मार्केट में कभी राशन की दुकान चलाया करते थे. गुप्ता बंधुओं के पिता सहारनपुर में मसालों के जाने-माने कारोबारी थे.
अतुल गुप्ता ने पहचानी दक्षिण अफ्रीका में संभावनाएं
इन तीनों भाइयों का बचपन सहारनपुर में ही बीता है. तीनों भाई पढ़ाई में तेज-तर्रार थे. पिता शिवकुमार ने साल 1985 में मंझले बेटे अतुल गुप्ता को पढ़ने के लिए दिल्ली भेज दिया. पढ़ाई के बाद अतुल ने कुछ दिन तक दिल्ली के हयात होटल में नौकरी की और यहीं से साउथ अफ्रीका चले गए. तेज दिमाग अतुल ने जल्द ही पहचान लिया कि रंगभेद के दौर से उबर रहे दक्षिण अफ्रीका में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं. अतुल गुप्ता ने सबसे पहले अपना एक छोटा-सा बिजनेस यहां शुरू किया. बिजनेस ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी, अतुल ने अपने दोनों भाइयों अजय और राजेश को भी दक्षिण अफ्रीका बुला लिया.
सहारा कंप्यूटर्स से शुरू हुआ बिजनेस
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.