
सहवाग ने दहिया को दांत से काटने वाले रेसलर को जमकर लताड़ा, ट्विटर पर निकाला गुस्सा
Zee News
कज़ाकस्तान के रेसलर नूरइस्लाम सनायेव ने आखिरी मिनट में भारतीय पहलवान रवि दहिया को हाथ पर जोर से दांत काट लिया था. रवि इस दर्द को सहते रहे और सनायेव को छोड़ा नहीं.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को खेले गए 57 किग्रा वर्ग के कुश्ती के सेमीफाइनल मैच में भारतीय पहलवान रवि दहिया को काटने वाले कज़ाकस्तान के रेसलर नूरइस्लाम सनायेव पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग जमकर भड़के हैं. रवि दहिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हार की कगार पर पहुंचकर इस पहलवान ने बेहद शर्मनाक हरकत की थी. How unfair is this , couldn’t hit our ‘s spirit, so bit his hand. Disgraceful Kazakh looser Nurislam Sanayev. Ghazab Ravi , bahut seena chaunda kiya aapne दहिया को कज़ाकस्तान के रेसलर ने काटाMore Related News