
सहवाग और नेहरा ने मिलकर चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल XI, पसंदीदा खिलाड़ी को नहीं दी जगह
NDTV India
ICC T20 World Cup: टूर्नामेंट शुरू होते ही भारतीय फाइनल XI सामने आएगी, लेकिन लगातार अलग-अलग दिग्गजों की टीमों का आना पहले से ही शुरू हो गया है. और अब सहवाग और नेहरा ने भी अपनी टीम चुनी है. एक वेबसाइट से बातचीत में संयुक्त रूप से मिलकर भारतीय फाइनल इलेवन चुनी.
इस साल के आखिर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आयोजन में खासा समय है, लेकिन संभावित भारतीय टीमों को लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गयी है. कई दिग्गजों ने अपनी-अपन टीम का ऐलान भी कर दिया है. और इसी कड़ी में अब दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व सीमर आशीष ने नेहरा ने संयुक्त रूप से मिलाकर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया है, लेकिन दोनों ने ही उस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी है, जिसका समर्थन दोनों ही करते रहे हैं और पसंद करते रहे हैं. टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर 17 से यूएई और ओमान में होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.More Related News