
सस्ते सोने के लिए Sovereign Gold Bond का विकल्प बेहतर, इस तारीख तक कर सकते हैं निवेश
ABP News
सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह किस्तों में बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है. 17 मई से शुरू प्रक्रिया इन छह किस्तों में पहली किस्त है.
नई दिल्ली: सोने में निवेश के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को भी बेहतर विकल्प माना जा रहा है. इस स्कीम के तहत पहली किस्त में निवेश आमंत्रित किया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 के लिए निर्गम मूल्य 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. 17 मई से इसमें निवेश किया जा रहा है और निवेशक पांच दिन तक इसमें निवेश कर सकते हैं. दरअसल, सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह किस्तों में बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है. 17 मई से शुरू प्रक्रिया इन छह किस्तों में पहली किस्त है. भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करता है. इसको लेकर आरबीआई का कहना है कि बॉन्ड का मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के अभिदान अवधि से पिछले सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिनों में बंद भाव के औसत के आधार पर तय किया जाता है. इस आधार पर पहली किस्त का मूल्य 4,777 रुपये प्रति ग्राम सोना है.More Related News