
सस्ते में मिल रहा Apple iPhone 13, जानिए कितने रुपये में खरीदने का है मौका
ABP News
आईफोन 13 में नॉच के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
ऐप्पल का लेटेस्ट आईफोन 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे ये फोन सस्ते में आपका हो सकता है. Apple iPhone 13 बेस 128GB वैरिएंट में आता है. कंपनी ने iPhone 13 सीरीज में 64GB मॉडल को नहीं रखा है. आईफोन 13 में नॉच के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें दोनों कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं. वहीं इसके फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है. Apple ने iPhone 13 को अपने स्वयं के डिवेलप किए A15 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च किया था. स्मार्टफोन आईओएस 15 पर काम करता है.
ऐप्पल आइफोन 13 की कीमत 79,900 रुपये है. इस पर डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 74900 रुपये रह जाती है. यह ऑफर अमेजन पर मिल रहा है. इसके बाद इस पर 15800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. मतलब आपके पुराने फोन के बदले आपको 15800 रुपये तक की छूट मिल सकती है. किस फोन पर कितने रुपये की छूट मिलेगी यह फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है. अगर आपको यह ऑफर पूरा मिल जाता है तो आपको iphone 13 केवल 59100 रुपये में मिल जाएगा.