
ससुरालवालों को जहर से मारने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, सद्दाम हुसैन से था प्रेरित
NDTV India
पुलिस ने अरोड़ा की सास अनीता देवी शर्मा की मौत की फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद जांच शुरू की, जिसमें थैलियम के अंश मिले थे। इसके साथ उसके पत्नी के खून में जहर के अंश मिले, जो अस्पताल में भर्ती थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक व्यक्ति को उसकी सास और ननद की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति पर फिश करी में थैलियम का इस्तेमाल करके जहर देकर अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जान से मारने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय वरुण अरोरा सद्दाम हुसैन से प्रेरित था, जिसे एक हल्के जहर थैलियम के इस्तेमाल के लिए जाना जाता था, जिसका इस्तेमाल वो राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए करता था. वरुण अरोड़ा को मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. हत्याओं की जांच के बाद पता चला कि उसके अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जो खाना देता था उसमें जहर था. हालांकि अरोड़ा ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसने ये जुर्म उनके द्वारा अपमान का बदला लेने के लिए किया. पुलिस ने अरोड़ा की सास अनीता देवी शर्मा की मौत की फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद जांच शुरू की, जिसमें थैलियम के अंश मिले थे. इसके साथ उसके पत्नी के खून में जहर के अंश मिले, जो अस्पताल में भर्ती थी.More Related News