
सलमान बट्ट ने विस्तार से बताया कि आखिर हार्दिक पंड्या की असल समस्या कहां है
NDTV India
हार्दिक पंड्या का हालिया समय खासा मुश्किल रहा है. वह पीठ दर्द से परेशान रहे. उबरे तो बॉ़लिंग से उन्हें दूर रखा गया. बल्लेबाज के रूप में उतरे, तो नाकम रहे और अब विश्व कप में उन्हें लेकर चर्चा होने लगी है कि क्या हार्दिक सौ फीसद योगदान दे पाएंगे.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हालिया पिछले करीब डेढ़ साल में कैसे चोटों का शिकार रहे हैं. इसी वजह से हार्दिक कई मुकाबले नहीं खेल सके और अगर खेले, तो कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल सके. हालांकि, विश्व कप के लिए टीम में उनका चयन पक्का है, लेकिन हार्दिक को लेकर फैंस और मीडिया में चिंता है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने अपने विचार रखे हैं कि हार्दिक को क्या करना चाहिए.More Related News