
सलमान खान बोले रोल मॉडल नहीं हैं उनके निभाए किरदार, चुलबुल पांडे बनकर घर आया तो पापा करेंगे पिटाई
ABP News
सलमान खान ने फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' के वर्चुअल प्रमोशन के दौरान कहा कि उनके द्वारा निभाए गए सभी किरदार रोल मॉडल नहीं हैं. अलर वह चुलबुल पांडे बनकर घर गए तो उनके पापा उन्हें मारेंगे.
इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' एक दिन बाद रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं और इसके प्रमोशन के लिए उन्होंने मीडिया से वर्चुअल इंटरेक्शन किया. फिल्म में दिशा पाटनी उनके अपॉजिट हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा और बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी विलेन के किरदार में दिखे. सलमान खान ने इन सभी की परफॉर्मेंस की सराहना भी की है. सलमान खान ने इस इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी फिल्म में निभाए गए किरदारों के फैन थे और वह चाहते थे जब लोग एक थिएटर से बाहर निकले उनके किरदार की तरह वॉक करते हुए जाए. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनके किरदार को किसी के लिए भी रोल मॉडल नहीं हो सकते हैं.More Related News