![सलमान खान बोले, अपनी गलतियां स्वीकार करने के लिए 'हिम्मत' होनी चाहिए](https://c.ndtvimg.com/2021-06/sbrsomso_salman-khan_625x300_17_June_21.jpg)
सलमान खान बोले, अपनी गलतियां स्वीकार करने के लिए 'हिम्मत' होनी चाहिए
NDTV India
कबीर बेदी के संस्मरण स्टोरीज आई मस्ट टेल : द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर के विमोचन के मौके पर उनके साथ हल्के-फुल्के अंदाज में हुई बातचीत में खान ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए जब उन्हें अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने में मुश्किल हुई.
सलमान खान (Salman Khan) का मानना है कि अपने जीवन में की गई गलतियों को स्वीकारने और उन्हें सुधारने के लिए बहुत 'हिम्मत' चाहिए होती है. कबीर बेदी के संस्मरण 'स्टोरीज आई मस्ट टेल : द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर' के विमोचन के मौके पर उनके साथ हल्के-फुल्के अंदाज में हुई बातचीत में खान ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए जब उन्हें अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने में मुश्किल हुई.More Related News