सलमान खान ने ठुकराई मोटी फीस! फ्री में करेंगे साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में काम
ABP News
सलमान खान को फिल्म गॉडफादर में काम करने के लिए मोटी फीस ऑफर की गई थी, लेकिन भाईजान ने इसे ठुकरा दिया. वह साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के लिए फ्री में काम करेंगे.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब साउथ की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का धमाल मचाने वाले हैं. सलमान खान फिल्म गॉडफादर से ऑफिशियल तौर पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री डेब्यू करने जा रहे हैं. सुपरस्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर सलमान खान संग तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. वहीं नई रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान गॉडफादर में फ्री में काम करेंगे. सलमान को फिल्म के लिए मोटी फीस भी ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने फ्री में काम करने का फैसला किया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में सलमान खान एक्सटेंडेट कैमियो करते हुए दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान फिल्म में काम करने के लिए एक भी रुपया बतौर फीस नहीं लेंगे. मेकर्स ने तो उन्हें गॉडफादर में काम करने के लिए अच्छी-खासी मोटी फीस ऑफर की थी लेकिन एक्टर ने उसे ठुकरा दिया है.