
सलमान खान ने कहां से खोजा था 'दबंग' का हुक स्टेप, हो गया खुलासा...
NDTV India
दिल्ली जैमर्स के कैप्टन साजिद खान ने बताया, सलमान खान (Salman Khan) मैं और कुछ दोस्त एक रिश्तेदार की शादी में गए थे, जहां हम पहली बार एक साथ बाराती बनकर पहुंचे थे. वहां हम लोग बारात के साथ सड़क पर डांस कर रहे थे. उस समय वहां बहुत भीड़ जमा हो गई थी, इसलिए माथुर अंकल ने उन्हें हटाने के लिए एक स्टेप करना शुरू कर दिया, जिसमें वो अपनी कलाइयों को मोड़ रहे थे. इसके बाद हमने एक मामाजी को देखा और उनका भी एक स्टेप था, जिसे वो हमेशा अपने बेल्ट के साथ करते थे. सलमान भाई ने तुरंत उनसे कहा, मामा जी आपका स्टेप तो गया.
सलमान खान (Salman Khan) का दबंग वाला हुक स्टेप काफी पॉपुलर हैं. उनके इस स्टाइल को लोग खूब कॉपी करते हैं. अब उनके इस डांस स्टेप का खुलासा हुआ है कि उन्होंने इसे कहां से खोजा था. हाल ही में इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग के दौरान इन सभी सेलिब्रिटीज ने मंच पर कुछ जोरदार परफॉर्मेंस देकर सभी को चैंका दिया. हालांकि, सलमान खान (Salman Khan) की परफॉर्मेंस देखकर सभी के होश उड़ गए. इस सुपरस्टार ने अपने गानों की मेडली पर एक जोरदार परफॉर्मेंस देकर मंच पर धूम मचाने दी और इसके बाद, उन्होंने अपने दोस्तों के बारे में एक दिलचस्प राज भी खोला, जो इस शो का हिस्सा हैं. हालांकि उनके दोस्त भी पीछे नहीं रहे. जब मिका सिंह ने कुछ किस्से सुनाकर यह बताया कि सलमान कैसे सबसे बड़े शरारती हैं, तब साजिद खान ने भी एक राज खोलते हुए बताया कि इस सुपरस्टार ने अपने एक रिश्तेदार की शादी में एक अंकल से फिल्म 'दबंग' (Dabangg) का हुक स्टेप चुराया था.More Related News