![सलमान खान ने अल्लू अर्जुन को 'सीटी मार' के लिए कहा शुक्रिया तो साउथ सुपरस्टार का यूं आया जवाब](https://c.ndtvimg.com/2021-04/anuh3lqo_salman-khan-disha-patani-seeti-maar_625x300_26_April_21.jpg)
सलमान खान ने अल्लू अर्जुन को 'सीटी मार' के लिए कहा शुक्रिया तो साउथ सुपरस्टार का यूं आया जवाब
NDTV India
सलमान खान लिखते हैं, अल्लु अर्जुन सीटी मार के लिए शुक्रिया, आपने जिस तरह इस सॉन्ग में परफॉर्म किया है...
सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai)' का पहला सॉन्ग 'सीटी मार' रिलीज हो गया है. दिलचस्प यह है कि सलमान खान ने इस सॉन्ग के लिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का शुक्रिया कहा है. इस पर फैन्स कुछ हैरान जरूर हैं लेकिन बता दें कि यह यह गीत 2017 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म से अल्लू अर्जुन के हिट गीत का रीक्रिएटेड वर्जन है. सलमान खान (Salman Khan) इस वर्जन में नजर आ रहे हैं तो उन्होंने अल्लू अर्जुन को 'सीटी मार' के लिए धन्यवाद कहा है. सलमान लिखते हैं, 'अल्लु अर्जुन सीटी मार के लिए शुक्रिया, आपने जिस तरह इस सॉन्ग में परफॉर्म किया है वह कमाल है. आपका डांस, स्टाइल और सादगी हर बात कमाल है. ध्यान रखना और सुरक्षित रहना. आपके परिवार को ढेर सारा प्यार. लव यू भाई.'More Related News