![सलमान खान ने अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए गैटी गैलेक्सी में 'अंतिम' की विशेष स्क्रीनिंग का किया आयोजन](https://c.ndtvimg.com/2021-12/0293ordg_salman-khan_625x300_01_December_21.jpg)
सलमान खान ने अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए गैटी गैलेक्सी में 'अंतिम' की विशेष स्क्रीनिंग का किया आयोजन
NDTV India
सलमान खान की नवीनतम फिल्म अंतिम 26 नवंबर को रिलीज़ हो गयी है और प्रशंसकों व दर्शकों से शानदार समीक्षा प्राप्त कर रही है व यह फिल्म दुनिया भर में बड़ी संख्या में धूम मचा रही है.
सलमान खान की नवीनतम फिल्म 'अंतिम' 26 नवंबर को रिलीज़ हो गयी है और प्रशंसकों व दर्शकों से शानदार समीक्षा प्राप्त कर रही है व यह फिल्म दुनिया भर में बड़ी संख्या में धूम मचा रही है. इस बीच, हर दिन गुजरने के साथ दर्शकों की संख्या में प्रभावशाली वृद्धि देखने मिल रही है और अब सलमान खान द्वारा हाल ही में अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है.
More Related News