![सलमान खान के वकील बोले- 'राधे' का रिव्यू करने के चलते नहीं किया कमाल राशिद खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/12/09185731/krk2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सलमान खान के वकील बोले- 'राधे' का रिव्यू करने के चलते नहीं किया कमाल राशिद खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
ABP News
अभिनेता सलमान खान की तरफ से उनका केस लड़ रही 'डीएसके लीगल' नामक कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में केआरके के खिलाफ किए गए मुकदमे की वजहों में सलमान को बदनाम करने की कोशिशों को ठहराया गया है.
मुंबई: हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'राधे' की रिलीज के बाद अभिनेता व स्वयंभू किस्म के फिल्म समीक्षक कमाल आर. खान उर्फ केआरके ने फिल्म का रिव्यू कर न सिर्फ फिल्म के बारे में बल्कि सलमान खान के बारे में भी काफी बुरा-भला कहा था. इसके बाद सलमान खान की तरफ से केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की खबर खुद केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से दी थी और कहा था कि 'राधे' का खराब रिव्यू करने के चलते सलमान ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. हालांकि, इस पूरे विवाद के बाद सलमान खान की ओर से मानहानि का मुकदमा दायर करने वाले डीएसके लीगल नामक कंपनी ने अपनी ओर से सफाई जारी करते हुए कहा कि सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा फिल्म 'राधे' का रिव्यू करने के लिए नहीं बल्कि अन्य वजहों से किया है.More Related News