
सलमान खान की Antim की स्क्रीनिंग पर इस अंदाज में पहुंचीं संगीता बिजलानी, वीडियो देख कहेंगे OMG!
NDTV India
अंतिम (Antim) की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) की फिटनेस और उनके ग्लैमरस अवतार ने सबका ध्यान खींच लिया.
सलमान खान की अंतिम: द फाइन ट्रुथ आज रिलीज हो गई है. सलमान खान के साथ आयुष शर्मा इस फिल्म में नजर आ रहे हैं और इसे महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है. अंतिम की स्पेशल स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया था, जिसमें फिल्मी दुनिया के कई सितारे और सलमान खान के खास दोस्त भी नजर आए. इसमें ही एक चेहरा संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) का भी था. 61 वर्षीय संगीता बिजलानी सलमान खान की दोस्त हैं और अकसर उनके फंक्शंस में वह नजर भी आती हैं. अंतिम (Antim) की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर संगीता बिजलानी की फिटनेस और उनके ग्लैमरस अवतार ने सबका ध्यान खींच लिया. संगीता बिजलानी के स्टाइल और उनकी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है.