
सलमान खान की फिल्म Radhe में नजर आए बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुर्जर, फैन्स हुए खुश
ABP News
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. सबसे खास बात है कि इस फिल्म में बिग बॉस 10 मनवीर गुर्जर भी नजर आए हैं. मनवीर को उनके फैन्स ने एक सीन में स्पॉट किया है.
बिग बॉस में हर साल कंटेस्टें अपनी पहचान बनाने का उद्देश्य लेकर घर में दाखिल होते हैं. कुछ सितारे ऐसे होते हैं जिन्हें पहले से दुनिया जानती है तो कुछ बिल्कुल नए चेहरे होते हैं. बिग बॉस का 10वां सीजन भी कुछ ऐसा ही था जब मनवीर गुर्जर की घर में एंट्री हुई थी. मनवीर गुर्जर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. यही कारण रहा कि वह बिग बॉस 10 के विजेता भी बने. इसके बाद मनवीर गुर्जर अचानक ही गायब हो जाते हैं, लेकिन अब उन्हें सलमान खान की नई फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में देखा गया है. फैन्स ने अपनी तेज नजर से मनवीर को तुरंत पहचान भी लिया है. एक यूजर ने लिखा, 'किसी ने नोटिस किया? बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर भी एक सीन में नजर आया है.' अन्य यूजर ने लिखा, 'मनवीर भी था मूवी में, किसी ने नोटिस किया क्या? राधे का दमदार स्वागत.'More Related News