![सलमान खान की फिल्म राधे ऑनलाइन हुई लीक, 'भाई' ने पायरेसी करने वालों को दी चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/301053785531e12f2714e510e3598895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सलमान खान की फिल्म राधे ऑनलाइन हुई लीक, 'भाई' ने पायरेसी करने वालों को दी चेतावनी
ABP News
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे इंटरनेट पर लीक हो गई है. मेकर्स ने साइबर सेल को इसकी सूचना दे दी है. अब इस पर कार्रवाई की जा रही है. एक्टर ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हो चुकी हैं. फैन्स को इस फिल्म का पूरा प्यार भी मिल रहा है. कोरोना के चलते भारत में सिनेमाघर भी बंद हैं तो फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है, लेकिन विदेश में फिल्म थिएटर्स में ही रिलीज हुई है और इसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है. सलमान शायद फिल्म की रिलीज के बाद थोड़ा परेशान हो गए हैं. दरअसल राधे को ओटीटी पर तो रिलीज किया गया है, लेकिन इसका पायरेटेड वर्जन भी इंटरनेट पर उपलब्ध है. ऐसे में कई लोग बिना कोई भुगतान किए फिल्म देख रहे हैं. अब मेकर्स ने इसकी सूचना भी साइबर सेल को दे दी है. सलमान खान ने बाकायदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से ऐसे लोगों को चेतावनी दी है जो इंटरनेट पर इसका पायरेटेड वर्जन लीड कर रहे हैं. इसके साथ दबंग खान ने दर्शकों को भी चेताया है कि ऐसे में फिल्म को न देखें क्योंकि इससे उनकी भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.More Related News