सलमान खान की 'पार्टनर' का छोटा रोहन हो गया है अब बड़ा, लेटेस्ट फोटोज में पहचान पाना होगा मुश्किल
ABP News
सलमान खान की फिल्म पार्टनर में छोटा रोहन का किरदार निभाने वाला अली हाजी अब बड़ा हो गया है. अली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की हर फिल्म धमाल कर देती है. इन्ही में से उनकी एक फिल्म है पार्टनर (Partner). पार्टनर में सलमान खान, गोविंदा (Govinda), लारा दत्ता (Lara Dutta) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में नजर आए थे. इस कॉमेडी फिल्म को देखकर हर कोई पेट पकड़कर खूब हंसा था. इस फिल्म में एक और किरदार था जिसके बिना ये फिल्म अधूरी थी और ये था लारा दत्ता का बेटा रोहन. रोहन के किरदार के बिना ये फिल्म पूरी नहीं हो सकती थी. रोहन का किरदार एक्टर अली हाजी (Ali haji) ने निभाया था. पार्टनर का छोटा रोहन अब बड़ा हो गया है. अली को अब पहचानना बहुत मुश्किल होगा.
अली बड़े होकर बिल्कुल बदल गए हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं. वह अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में फैंस को जानकारी देते रहते हैं.