सलमान खान की ऑनस्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं शीबा, 30 साल में इतना बदल गया है एक्ट्रेस का लुक
ABP News
बॉलीवुड में ऐसी कई अदाकाराएं आती हैं जो कम समय में ही दर्शकों पर अपनी अदाकारी की गहरी छाप छोड़ अचानक फिल्मों से दूर हो जाती हैं. इन्हीं में से एक सलमान खान की ऑनस्क्रीन पत्नी शीबा भी हैं.
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर में कई अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म के जरिए डेब्यू कराया है. 90 के दशक के समय से कई अभिनेत्रियां उनके अपोजिट दिखाई दी, लेकिन कई आज फिल्मों और इस इंडस्ट्री से ही दूर हैं. इनमें से एक सलमान खान के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Suryavanshi) में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली शीबा भी हैं, जो काफी लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई नहीं दी हैं.
शीबा फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी स्टाइलिश तस्वीर और फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे देख यह मालूम पड़ता है कि आज भी शीबा (Sheeba Akashdeep) बेहद फिट और खूबसूरत हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शीबा का लुक पहले से काफी बदल गया है, लेकिन यह भी सच है कि उनका चेहरा पहले से कहीं ज्यादा निखर गया है.