![सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने फिर मचाई धूम, 'दिल दे दिया' सॉन्ग बना चार्टबस्टर](https://c.ndtvimg.com/2021-05/h5kp5ido_salman-khan-and-jacqueline-fernandez_625x300_06_May_21.jpg)
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने फिर मचाई धूम, 'दिल दे दिया' सॉन्ग बना चार्टबस्टर
NDTV India
आंकड़ों और फैनडैम को देखे तो दिल दे दिया (Dil De Diya) एक अन्य स्मैश-हिट ट्रैक है जिसने सभी की प्लेलिस्ट में अपनी एक खास जगह बना ली है.
'जुम्मे की रात', 'हैंगओवर' और 'अल्लाह दुहाई है जैसे आइकॉनिक गानों के बाद सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने एक और चार्टबस्टर 'दिल दे दिया' (Dil De Diya) के साथ वापसी कर ली है, जो रिलीज के कुछ घंटों के भीतर साल का सबसे लोकप्रिय गीत बन गया है. गीत का वर्णन मेलोडियस और मनोरंजक जैसे शब्दों के साथ किया जा सकता है, जिसे हिमेश रेशमिया द्वारा कंपोज किया गया है और कमाल खान व पायल देव द्वारा गाया गया यह गाना शबीना खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. इस पेप्पी, मास ट्रैक पर दर्शकों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व रही है और यह लॉन्च होने के बाद से यूट्यूब पर भी ट्रेंड कर रहा है.More Related News