
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप पर कुछ ऐसा था सलीम खान का रिएक्शन, जानिए किस बात से थे नाराज़!
ABP News
सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय के साथ सीरियस रिलेशन में थीं और उनसे ब्रेकअप के बाद उन्होंने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी.
बॉलीवुड के चर्चित अफेयर्स की बात करें तो इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम सबसे पहले आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ जहां सुपरहिट थी वहीं, सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भी चल निकली थी. हालांकि, कुछ समय बाद ही सलमान और ऐश्वर्या के बीच का मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा था. ऐसी भी ख़बरें सामने आईं कि सलमान खान के ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव बिहेवियर के चलते उनके और ऐश्वर्या के रिश्तों में दरार आ गई थी. अब तक सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप की खबर चारों और फ़ैल चुकी थी. इसी बीच मीडिया ने सलमान खान के पिता और इंडस्ट्री के चर्चित राइटर सलीम खान से जब सलमान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप पर बात की तो उन्होंने खुलकर कहा था कि, ‘यदि सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते में मजबूती होगी तो दुनिया की कोई ताकत उन्हें एक दूसरे से जुदा नहीं कर पाएगी, आप उन्हें मार भी देंगे तो वे अमर प्रेमी बन जाएंगे’.