![सलमान खान इस वजह से आज तक हैं कुंवारे, एक्टर के इस डर को जान आप भी हो जाएंगे सोचने पर मजबूर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/0b32dc084e5d44aca7e4293956ecaffa_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सलमान खान इस वजह से आज तक हैं कुंवारे, एक्टर के इस डर को जान आप भी हो जाएंगे सोचने पर मजबूर!
ABP News
सलमान खान की शादी को लेकर हमेशा से ही उनके फैंस के मन में सवाल उठता रहा है कि आखिर भाईजान कब शादी के बंधन में बंधेंगे लेकिन अभी तक किसी को इसका जवाब नहीं मिल पाया है.
सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है लेकिन हर किसी के जहन में एक सवाल ये भी उठता है कि आखिर एक्टर ने अभी तक शादी क्यों नहीं की है. अब ये एक ऐसा सवाल बन चुका है जिसकी हर बार एक नई वजह सामने आती है. सलमान खान खुद भी अब इस सवाल को सुन-सुनकर ऐसा लगता है की वो बोर हो चुके हैं, यही वजह है कि वो खुद भी इस बात पर चुटकी ले लेते हैं. एक बार तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये तक कह दिया था कि शादियां आजकल बहुत महंगी हो चुकी हैं. करोड़ों खर्च करने पड़ते हैं शादी करने के लिए और उनके पास इतनी दौलत नहीं है.
सलमान खान ने ये सिर्फ जोक के अंदाज में कहा था. ये तो हर कोई जानता है कि सलमान खान की गिनती हाइएस्ट पेड एक्टर्स में होती हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो बिजनेस तक रन करते हैं. ऐसे में तो पैसों की कोई बात ही नहीं है. सलमान खान की शादी को लेकर ना जाने कितनी तरह की खबरें अब चक आ चुकी हैं और आगे भी कई गॉसिप्स होते ही रहेंगे. इन सबके बीच एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें सलमान खान की शादी ना करने के पीछे की वजह को बताया गया है, जो देखा जाए तो काफी इमोशनल कर देने वाला है.