सलमान, आमिर, अक्षय नाम के बकरों की धूम, यहां मिलते हैं फिल्मी सितारों के नाम वाले बकरे
AajTak
राजस्थान के झालावाड़ जिले में ईद उल अजाह के मौके पर कुर्बानी के बकरों के हाट (बाजार) में खरीदारी जोर शोर से चल रही है. हाट में 8 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक के बकरे मौजूद हैं. खास बात ये है कि इस हाट में फिल्मी बोलीवुड स्टार सलमान, शाहरुख, सुल्तान और दाढ़ी वाला बकरा बिकने आया है.
राजस्थान के झालावाड़ जिले में ईद उल अजाह के मौके पर कुर्बानी के बकरों के हाट (बाजार) में खरीदारी जोर शोर से चल रही है. हाट में 8 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक के बकरे मौजूद हैं. खास बात ये है कि इस हाट में फिल्मी स्टार सलमान, शाहरुख के नाम वाला और दाढ़ी वाला बकरा बिकने आया है. हाट में फिल्मी सितारों से लेकर राजनेताओं के नाम के बकरे मिल रहे हैं.देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.