
सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इमरान ख़ान पर तंज़, विदेश मंत्रालय ने कहा अकाउंट हुआ हैक
BBC
सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री पर तीखी टिप्पणी की गई है. वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका अकाउंट हैक हुआ है.
सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट काफ़ी चर्चा में है. यह ट्वीट 11:26 बजे किया गया है. हालांकि यह अब डिलीट किया जा चुका है.
इस ट्वीट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को टैग करते हुए लिखा गया था, ''महंगाई पहले की तुलना में सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. इमरान ख़ान आप ये कब तक उम्मीद करते हैं कि हम सरकारी अधिकारी तीन महीने से बिना वेतन के चुपचाप आपके लिए काम करते रहेंगे? हमारे बच्चे पैसे के बिना स्कूल छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. क्या यही नया पाकिस्तान है?''
इसी ट्विटर हैंडल से दूसरा ट्वीट था, ''सॉरी इमरान ख़ान लेकिन हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.'' हालांकि, अब दोनों ट्वीट डिलीट हो चुके हैं.
इमेज स्रोत, @PakinSerbia