![सरोज खान की Raag 26 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज](https://c.ndtvimg.com/2021-03/s61flj9g_saroj-khan_625x300_23_March_21.jpg)
सरोज खान की Raag 26 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
NDTV India
पूर्व कई कारकों के कारण यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी. फिल्म का ट्रेलर हालही में सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया है. स्थिति पर टिप्पणी करते हुए निर्माता पीयूष मूंधड़ा ने कहा, हमने 2016 में इस फिल्म को रिलीज करने की कोशिश की थी, लेकिन तब विमुद्रीकरण कि स्थिती निर्माण हो गयी थी.
राग - द म्यूजिक ऑफ लाइफ जल्द ही सिनेमाघरों में 26 मार्च, 2021 को रिलीज होने वाली है.फिल्म वास्तव में 2016 में रिलीज होने वाली एक फिल्म 'बाबूजी एक टिकट बम्बई' का एक पुन: संपादित संस्करण है. पूर्व कई कारकों के कारण यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी. फिल्म का ट्रेलर हालही में सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया है. स्थिति पर टिप्पणी करते हुए निर्माता पीयूष मूंधड़ा ने कहा, "हमने 2016 में इस फिल्म को रिलीज करने की कोशिश की थी, लेकिन तब विमुद्रीकरण कि स्थिती निर्माण हो गयी थी.More Related News