
सरहद पार ठिकाना, नशे का कारोबार और समुद्र में जाल... पूरी दुनिया में ड्रग्स भेजता है ISI का 'नया दाऊद' हाजी सलीम
AajTak
भारत में साल 2016 के बाद नशे की जितनी भी बड़ी खेप पकड़ी गई हैं, उनके पीछे कहीं ना कही हाजी सलीम का ही हाथ था. वो समुद्र के रास्ते तस्करी करने में माहिर है. उसने अरब सागर में अपना अच्छा खासा नेटवर्क बना रखा है. उसे ड्रग्स किंग भी कहते हैं.
Drug Mafia Lord Haji Salim: पिछले एक साल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है. इसके बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है हाजी सलीम उर्फ हाजी अली. ये एक ऐसा शख्स है, जिस पर एनसीबी समेत तमाम भारतीय एजेंसियों ने निगाहें लगा रखी है. लेकिन ये शख्स सरहद पार बैठकर आधी दुनिया में नशे का कारोबार चला रहा है. आइए जान लेते हैं हाजी सलीम की क्राइम कुंडली.
कौन है हाजी सलीम? हाजी सलीम उर्फ हाजी अली उर्फ हाजी सलीम अली अफगानिस्तान का रहने वाला बताया जाता है. लेकिन वो पाकिस्तान में रहता है. वो नशे का बड़ा कारोबारी है. पहले वो अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर ड्रग्स की तस्करी किया करता था. लेकिन बाद में उसने अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरहद से बाहर निकलकर अपने जहरीले कारोबार को कई देशों तक फैला दिया है. साल 2015 के बाद वो ड्रग्स किंग बनकर उभरा और वो पूरी दुनिया में एक ड्रग माफिया लॉर्ड के नाम से कुख्यात हो गया.
भारत में साल 2016 के बाद नशे की जितनी भी बड़ी खेप पकड़ी गई हैं, उनके पीछे कहीं ना कही हाजी सलीम का ही हाथ था. वो समुद्र के रास्ते तस्करी करने में माहिर है. उसने अरब सागर में अपना अच्छा खासा नेटवर्क बना रखा है. ड्रग्स किंग हाजी सलीम के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) में करीब 4 ल पहले नारकोटिक्ट कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को जानकारी दी थी. क्योंकि भारत में हेरोइन की बड़ी खेप भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि हाजी सलीम ही है. वो अरब सागर के रास्ते ही भारत में नशे का सामान भेजता है.
ऑपरेशन समुद्रगुप्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत देश की अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर 1 साल में 40 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. पाकिस्तान में बैठा हाजी सलीम ड्रग्स का सबसे बड़ा ऑपरेटिव है. हाल फिलहाल में सीज की गई ड्रग्स हाजी सलीम नाम का शख्स ही सप्लाई कर रहा था, जिस पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर बनी हुई है.
ISI और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन ऑपरेशन समुद्रगुप्त ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पोल खोलकर रख दी है. ड्रग्स तस्करी के इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है. साथ ही पता चला है कि भारत में भेजी जा रही ड्रग्स से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अंडरवर्ल्ड को भी फंडिग हो रही है. एक मोटी रकम वो इस काले धंधे से कमा रहे हैं.
ISI का 'नया दाऊद' हाजी सलीम नशे का सामान खास तरीके से सप्लाई करता है. वो ज्यादातर समुद्री रास्ते का इस्तेमाल करता है. वो ड्रग्स को समुद्र में अलग- अलग रूट के जरिए भारत और दूसरे देशों के अलग-अलग पोर्ट पर भेजता है. हाजी अली चला रहा है सिंडिकेट आईएसआई (ISI) का यह 'नया दाऊद' हाजी अली अब इंडियन एजेंसी के रडार पर है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में ड्रग्स सप्लाई कर अरबों रुपये कमा रही है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. विश्व बैंक की मदद से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया.

ऑपरेशन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलासा किया था कि विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे उनके आकाओं के साथ संपर्क में थे. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि इन हमलों की साजिश सीमा पार अफगानिस्तान से रची जा रही है.'

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले राजनीति गरमाई. बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कोई समस्या है तो डीएम और एसएसपी से संपर्क करें.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल के बहाने केंद्र सरकार में अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया तो जब तक दुनिया है, तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे. उधर, JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कह दिया है कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है. अभी बिल आया भी नहीं है, लेकिन विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है.

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो अन्य की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान पंथ लाल चंद्र (43) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों के नाम रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) बताए जा रहे हैं. रविवार शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई कर रहे थे.