
सरहदों ने किया मजबूर! पर आज भी भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं ये पाकिस्तानी स्टार्स, क्या आप भी करते हैं इन्हें मिस?
ABP News
Pakistani Stars Famous In India : भारत और पाकिस्तान भले ही आज एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हों, लेकिन पाकिस्तान के कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें भारत में आज भी बहुत याद किया जाता है
Famous Pakistani Stars : भारत और पाकिस्तान भले ही आज एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हों, लेकिन पाकिस्तान के कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें भारत में आज भी बहुत याद किया जाता है.फिल्म अभिनेता फवाद ख़ान से लेकर गायक राहत फतह अली ख़ान तक, ये वो स्टार्स हैं जिनके फैंस आज भारत में मौजूद हैं. चलिए हम आपको दिखाते हैं वो स्टार्स जिन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काम किया, बल्कि यहां अपनी अलग पहचान भी बनाई.
आतिफ असलम : एक वक्त था जब लोग पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज़ और लुक्स के फैन हुआ करते थे. आतिफ ने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गए हैं. इनकी आवाज को भारत के लोग आज भी मिस करते हैं.