"सरसों सस्ती, तेल महंगा क्यों" : रवीश कुमार के प्राइम टाइम का वीडियो शेयर कर दिग्विजय ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
NDTV India
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, सरसों सस्ती तेल महंगा क्यों? Essential Commodities Control Act के प्रावधानों का अमल नहीं हो रहा. इसी क़ानून का संशोधन कर मोदी शाह सरकार बड़े उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाना चाहती है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) ने महंगाई (Inflation)को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने Essential Commodities Control Act के प्रावधानों पर अमल न होने को महंगाई का कारण माना है. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एनडीटीवी के रवीश कुमार (Ravish Kumar) के 'प्राइम टाइम' शो की क्लिप भी शेयर की है जिसमें सरसों के तेल सहित खाद्य तेलों की कीमतें आसमान पर पहुंचने के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसमें जानकारी दी गई है कि सरसों के तेल और खाद्य तेल की महंगाई का रोजगार करने वालों पर किस तरह से असर पड़ा है. दिग्विजय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सरसों सस्ती तेल महंगा क्यों? Essential Commodities Control Act के प्रावधानों का अमल नहीं हो रहा. इसी क़ानून का संशोधन कर मोदी शाह सरकार बड़े उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाना चाहती है.'More Related News