![सरसों, मसूर समेत दलहन फसलों के एमएसपी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, पीएम मोदी की कैबिनेट का अहम फैसला](https://c.ndtvimg.com/2019-07/sabomsfo_kharif-crops-hit-monsoon-deficit-650_625x300_02_July_19.jpg)
सरसों, मसूर समेत दलहन फसलों के एमएसपी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, पीएम मोदी की कैबिनेट का अहम फैसला
NDTV India
दलहन औऱ तिलहन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बड़ी बढ़ोतरी के पीछे वजह इनकी देश में कम उत्पादन और बढ़ती मांग को माना जा रहा है. सरसों तेल के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. विपक्षी दलों की ओर से आलोचना की जाती रही है कि एक और खाद्य तेलों के दाम ऊंचाई पर हैं, लेकिन तिलहन का एमएसपी नहीं बढ़ाया जा रहा है.
MSP Hiked : केंद्र सरकार ने बुधवार को रबी फसलों (Rabi Crop) के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया. लेकिन इसमें ज्यादा वृद्धि दलहनों के एमएसपी (Pulses lentils, Rapeseed, mustard MSP Increases) में की गई है. सरसों, मसूर औऱ रेपसीड प्रत्येक के समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. कुसुंबी के एमएसपी में भी 114 रुपये क्विंटन का इजाफा किया गया है. सरकार ने गेहूं का एमएसपी 40 रुपये और जौ का 35 रुपये बढ़ाया है. चने का समर्थन मूल्य भी 130 रुपये प्रति कुंतल बढ़ा है. दलहन औऱ तिलहन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बड़ी बढ़ोतरी के पीछे वजह इनकी देश में कम उत्पादन और बढ़ती मांग को माना जा रहा है. सरसों तेल के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. विपक्षी दलों की ओर से आलोचना की जाती रही है कि एक और खाद्य तेलों के दाम ऊंचाई पर हैं, लेकिन तिलहन का एमएसपी नहीं बढ़ाया जा रहा है.More Related News