सरदार पटेल: जिन्होंने राजाओं को ख़त्म किए बिना ख़त्म कर दिए रजवाड़े
BBC
आज़ाद भारत को एक करने वाले और देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की आज जयंती है.
आज देश के पहले गृहमंत्री और आज़ाद भारत को एकीकरण के सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल की जयंती है.
भारत के वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को याद करते हुए लिखा है, ''मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता और अखंडता के लिए ख़ुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है. अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन और समस्त देशवासियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं.''
पढ़िए सरदार पटेल पर बीबीसी पर प्रकाशित हो चुका एक विशेष लेख.
ऑल इंडिया रेडियो ने अपने 29 मार्च, 1949 को रात के 9 बजे के बुलेटिन में सूचना दी कि सरदार पटेल को दिल्ली से जयपुर ले जा रहे विमान से संपर्क टूट गया है.
More Related News