![सरकार से तल्खी के बीच Twitter के अंतरिम शिकायत अधिकारी का इस्तीफा](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-06%2Fb64ed9d7-99f5-4ec1-8bbc-5b02bf173a48%2Fd1b8c086_0e19_4ef0_9709_1bd04724b1e8.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
सरकार से तल्खी के बीच Twitter के अंतरिम शिकायत अधिकारी का इस्तीफा
The Quint
Twitter vs India: ट्विटर इंडिया के अंतरिम शिकायत अधिकारी ने नियुक्ति के कुछ सप्ताह बाद ही पद छोड़ दिया है. Interim Grievance Officer for Twitter India have quit just after few weeks of appointment.
हाल ही में भारत के लिए नियुक्त किए गए ट्विटर (Twitter) के अंतरिम शिकायत अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. एक तरफ भारत सरकार के साथ ट्विटर इंडिया की तल्खियां चल रही हैं तो दूसरी तरफ अब नए आईटी नियमों (IT Rules 2021) के तहत नियुक्त किए गए ऑफिसर ने इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.नए आईटी रूल 25 मई को लागू हुए थे. सरकार की तरफ से ये भी कहा गया था कि नए आईटी नियमों को लागू करने में ट्विटर की तरफ से देरी हुई है. इसी नियम के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अंतरिम शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करना था. अब रिपोर्ट बता रहे हैं कि धर्मेंद्र चतुर नाम के इन अधिकारी ने कंपनी को छोड़ दिया है, कंपनी के वेबसाइट पर पहले ये नाम प्रदर्शित किया जा रहा था जो अब नहीं दिख रहा है. अब वेबसाइट पर नाम की जगह अमेरिका का एक एड्रेस और ईमेल आईडी दिख रही है.नए आईटी नियमों के मुताबिक, जिन सोशल मीडिया कंपनियों के पास 50 लाख से ज्यादा यूजर हैं उन्हें चीफ कंप्लायंस ऑफिसर, नोडल कॉन्टेक्ट और ग्रिवेंस ऑफिसर की नियुक्ति करनी होगी.इससे पहले केंद्र सरकार ने ट्विटर इंडिया को फटकार लगाई थी. कई मुद्दों पर सरकार और ट्विटर के बीच तल्खियां चल रही हैं. ताजा मामला केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को लेकर है. 25 जून को केंद्रीय मंत्री की तरफ से दावा किया गया है कि ट्विटर ने करीब एक घंटे तक उनका अकाउंट ब्लॉक रखा. ट्विटर ने इसपर अपना जवाब भी दिया था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News