
सरकार बनाम ट्विटर: एआर रहमान के गाने को लेकर लॉक किया गया था मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट
NDTV India
कंपनी की फाइलिंग से पता चला है कि सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट द्वारा एक क्लिप के लिए कॉपीराइट का दावा करने के कारण प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को इस कार्रवाई का सामना करना पड़ा, जिसमें संगीतकार ए आर रहमान के गीत मां तुझे सलाम का इस्तेमाल किया गया था.
ट्विटर (Twitter) ने शुक्रवार को यूएस डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट कानून के कथित उल्लंघन को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के खाते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया. मंत्री ने अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे मनमाना और आईटी नियमों का घोर उल्लंघन बताया. प्रसाद ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसमें एक गाना बज रहा था. इसे कॉपीराइट का कथित उल्लंघन माना गया है.More Related News