
सरकार ने CoWin पोर्टल पर बढ़ायी पाबंदियां, थर्ड पार्टी को मिलेगा 30 मिनट पुराना डेटा
ABP News
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने CoWin पोर्टल पर वैक्सीनेशन स्लॉट की उपलब्धता से जुड़ी जानाकारी एक्सेस करने पर कुछ पाबंदियां लगा दी हैं. इन पाबंदियों से थर्ड पार्टीज स्लॉट के बारे में इंस्टेंट जानकारी नहीं पा सकेंगे.
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) ने CoWin वैक्सीनेशन स्लॉट की उपलब्धता से जुड़ी जानाकारी एक्सेस करने पर कुछ प्रतिबंध लगा दिये हैं. इन पाबंदियों से थर्ड पार्टीज स्लॉट के बारे में इंस्टेंट जानकारी नहीं पा सकेंगे. दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में इस बात को सामने रखा गया था कि पोर्टल की ओपन APIs का कोडर्स और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर्स गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो बड़ी शातिर तरीके से इसके अलर्ट्स सेट करते थे और स्लॉट को बुक कर लेते थे. NHA ने कहा कि पाबंदी लगाने का मुख्य कारण पोर्टल की सुरक्षा और साइबर हमलों से बचाना है जिससे ये प्लेटफॉर्म समान तरीके सभी से लिए उपलब्ध रहे.More Related News