![सरकार ने AstraZeneca के वैक्सीनेशन पर कहा, हम सभी प्रतिकूल घटनाओं पर नजर रख रहे](https://c.ndtvimg.com/2021-02/87uqpv2g_oxfordastrazeneca-covid19-vaccine-reuters_625x300_09_February_21.jpg)
सरकार ने AstraZeneca के वैक्सीनेशन पर कहा, हम सभी प्रतिकूल घटनाओं पर नजर रख रहे
NDTV India
AstraZeneca की वैक्सीन कोविशील्ड पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बनकर तैयार हुी है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्वीडिश-ब्रिटिश फर्म एस्ट्राजेनेका ने इसका विकास किया है.
दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रहे भारत टीकाकरण के बाद सभी गंभीर प्रतिकूल घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं. देश के एक शीर्ष चिकित्सा संस्थान ने शनिवार को यह जानकारी दी.More Related News