![सरकार ने 5G स्पैक्ट्रम ट्रायल्स को दी मंजूरी, इसमें कोई चीनी कंपनी शामिल नहीं](https://i.ndtvimg.com/i/2018-03/telecom_650x400_71520438236.jpg)
सरकार ने 5G स्पैक्ट्रम ट्रायल्स को दी मंजूरी, इसमें कोई चीनी कंपनी शामिल नहीं
NDTV India
ट्रायल के लिए मंजूर की गई टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनियों में एरिकसन, सैमसंग, सी-डॉट और रिलायंस जिओ की स्वदेश में विकसित तकनीक शामिल है. इसके मायने यह है कि कोई चीनी उपकरण निर्माता कंपनी 5G ट्रायल्स में शामिल नहीं है.
दूरसंचार विभाग ने मंगलवार चार मई को टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) को 5G टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम ट्रायल्स के लिए आगे बढ़ने की इजाजत दे दी. भारती एयरटेल, रिलायंस जिओइन्फोकॉम, वोडाफोन आइडिया और एमएनटीएल देश के विभिन्न स्थानों में 5G ट्रायल शुरू करेंगे, इसमें ग्रामीण, अर्धशहरी और शहरी तीनों ही क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. ट्रायल के लिए मंजूर की गई टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनियों में एरिकसन, सैमसंग, सी-डॉट और रिलायंस जिओ की स्वदेश में विकसित तकनीक शामिल है. इसके मायने यह है कि कोई चीनी उपकरण निर्माता कंपनी 5G ट्रायल्स में शामिल नहीं है.More Related News