![सरकार ने ‘विवाद से विश्वास’ योजना के तहत भुगतान के लिए समय-सीमा 30 जून तक बढ़ाई](https://c.ndtvimg.com/2019-08/62h9bcgg_income-tax-return-itr-unsplash_625x300_29_August_19.jpg)
सरकार ने ‘विवाद से विश्वास’ योजना के तहत भुगतान के लिए समय-सीमा 30 जून तक बढ़ाई
NDTV India
सरकार ने कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) के कारण अपनी प्रत्यक्ष कर विवाद निवारण योजना ‘विवाद से विश्वास’ के तहत भुगतान करने की समय-सीमा दो महीने और बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है.
सरकार ने कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) के कारण अपनी प्रत्यक्ष कर विवाद निवारण योजना ‘विवाद से विश्वास' के तहत भुगतान करने की समय-सीमा दो महीने और बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है. सरकार ने कर अधिकारियों द्वारा उन मामलों में आकलन पुन: शुरू करने के लिए नोटिस जारी करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ा दी है, जिनमें आय का आकलन नहीं हुआ है.More Related News