![सरकार ने बताया, वैक्सीन लगने के बाद खून बहने और ब्लड क्लॉटिंग के मामले बेहद कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/051148cc97aa1635b9fd017ac958dd3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सरकार ने बताया, वैक्सीन लगने के बाद खून बहने और ब्लड क्लॉटिंग के मामले बेहद कम
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक जारी बयान में कहा कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीकों के साथ टीकाकरण अभियान के शुरू होने के बाद से 23,000 से अधिक प्रतिकूल प्रभाव के मामलों की सूचना मिली है. इनमें से 700 मामले गंभीर बताए गए हैं.
नई दिल्ली: कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभावों की जांच करने वाली एक सरकारी समिति ने पाया है कि भारत में कोविशील्ड टीका लगाये जाने के बाद रक्तस्राव और खून के थक्के जमने के 26 संभावित प्रतिकूल प्रभाव के मामले सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीकों के साथ टीकाकरण अभियान के शुरू होने के बाद से 23,000 से अधिक प्रतिकूल प्रभाव के मामलों की सूचना मिली है और इनमें से 700 मामले गंभीर बताए गए हैं.More Related News