सरकार ने ट्विटर से कार्टूनिस्ट मंजुल के खिलाफ एक्शन लेने को कहा
The Quint
कार्टूनिस्ट मंजुल ने बताया कि उन्हें ट्विटर से नोटिस मिला है, जिसमें लिखा है कि केंद्र ने उनके अकाउंट के खिलाफ एक्शन की मांग की है. Cartoonist Manjul said that he received Twitter notice which says that centre is seeking action against his account.
पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट मंजुल ने बताया है कि ट्विटर को उनके अकाउंट के खिलाफ भारत सरकार से शिकायत मिली है. ट्विटर की तरफ से आए ईमेल को शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी. ईमेल में ट्विटर ने लिखा है कि उसे भारतीय लॉ एनफोर्समेंट की तरफ से शिकायत मिली है कि उनका कंटेंट भारतीय कानून का उल्लंघन है.ईमेल में ट्विटर ने लिखा, “इस अनुरोध के परिणामस्वरूप हमने इस समय रिपोर्ट किए गए कंटेंट (@Manjultoons) पर कोई कार्रवाई नहीं की है.”ट्विटर की तरफ से मिले ईमेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए मंजुल ने लिखा, “जय हो मोदी जी की सरकार की!” मंजुल ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अगर सरकार बता देती कि किस ट्वीट से समस्या थी, तो बेहतर होता.सरकार ने कार्टूनिस्ट मंजुल के किसी ट्वीट की बजाय, पूरे अकाउंट के खिलाफ एक्शन की मांग की है और कहा है कि ये भारतीय कानून का उल्लंघन करता है.कंपनी ने सुझाव दिया कि कार्टूनिस्ट कानूनी सलाह ले सकते हैं और कोर्ट में सरकार के अनुरोध को चुनौती दे सकते हैं, समाधान के लिए समाजिक संगठनों से संपर्क कर सकते हैं या कंटेंट को स्वेच्छा से हटा सकते हैं.राजनीतिक मुद्दों पर बनाते हैं कार्टून(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News