सरकार ने टीका खरीद नीति का किया बचाव, कहा- वैक्सीन खरीदना किसी शेल्फ में रखे सामान को खरीदने जैसा नहीं
ABP News
नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि उसने टीके का ऑर्डर काफी देरी से इस साल जनवरी में दिया है.
नई दिल्ली: कोविड-19 टीका आयात में देरी को लेकर हो रही आलोचना के बीच सरकार ने गुरुवार को अपनी टीका खरीद नीति का बचाव करते हुए कहा कि वह 2020 के मध्य से ही फाइजर, जेएंडजे और मॉडेर्ना से टीका आयात पर बातचीत कर रही है. सरकार ने इसके साथ ही बड़ी विदेशी टीका निर्माता कंपनियों को स्थानीय स्तर पर परीक्षण की जरूरत से छूट भी दी है. ‘भारत की टीकाकरण प्रक्रिया पर मिथक और तथ्य’ शीर्षक से जारी एक बयान में सरकार ने कहा, ‘‘हमें यह समझने की जरूरत है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीका खरीदना किसी शेल्फ में रखे सामान को खरीदने जैसा नहीं है.’’More Related News