
सरकार ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर की बात लोगों के लिए मौसम का अपडेट, गंभीरता से नहीं ले रहे
ABP News
सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि देश के कई हिस्सों में कोरोना के नियमों की अनदेखी की जा रही है. ये वायरस को काबू में करने के लिए अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकता है.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लोग कोरोना के तीसरी लहर की बात को मौसम के अपडेट की तरह ले रहे हैं. इसकी गंभीरता और इससे जुड़ी जिम्मेदारियों को लोग समझ नहीं रहे हैं. सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि देश के कई हिस्सों में कोविड-उपयुक्त व्यवहार का घोर उल्लंघन देखा जा रहा है जो इसे काबू में करने के लिए अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकता है. लव अग्रवाल ने कहा, "सभी से अनुरोध करना चाहते हैं कि जब हम कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बात करते हैं, तो हम इसे मौसम के अपडेट के रूप में ले रहे हैं और इसकी गंभीरता और इससे जुड़ी हमारी जिम्मेदारियों को नहीं समझ रहे हैं."More Related News