
सरकार ने उद्योगों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगाई, सिर्फ 9 विशेष मामलों में रहेगी छूट : अधिकारी
NDTV India
Medical Oxygen Shortage देश में रविवार को रिकॉर्ड 2.61 लाख कोरोना के नए मरीज मिले हैं. जबकि 1500 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों ने मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाई है.
सरकार ने उद्योगों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगा दी है. अधिकारियों का कहना है कि इसमें सिर्फ 9 विशेष मामलों में ही छूट दी जाएगी. देश में कोरोना के रिकॉर्ड गति से बढ़ते मरीजों के बीच केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. देश में रविवार को रिकॉर्ड 2.61 लाख कोरोना के नए मरीज मिले हैं. जबकि 1500 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों ने मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले समीक्षा बैठक की थी, जिसमें 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का फैसला लिया गया था. साथ ही पीएम केयर्स फंड के तहत बन रहे 100 नए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर भी मुहर लगाई गई थी.More Related News