सरकार नहीं गिराई, इसलिए परेशान कर रही जांच एजेंसियां: संजय राउत - प्रेस रिव्यू
BBC
शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा सभापति को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां उन्हें सिर्फ़ इसलिए परेशान कर रही हैं क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र की गठबंधन वाली सरकार को गिराने में मदद करने से इनकार कर दिया था. पढ़िए आज के अख़बारों की अहम ख़बरें.
अंग्रेज़ी अख़बार द टेलीग्राफ़ ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके मुताबिक़, शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा सभापति को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां उन्हें सिर्फ़ इसलिए परेशान कर रही हैं क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र की गठबंधन वाली सरकार को गिराने में मदद करने से इनकार कर दिया था.
राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने इस कथित बदले की राजनीति को लोकतंत्र के कमज़ोर होने से जोड़ा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने और दूसरी पार्टी की सरकारों को गिराने के मक़सद से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
राउत ने राजनेताओं से इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने राजनेताओं को नाज़ी शासन भी याद भी दिलाई, जिसने समय रहते अन्याय के ख़िलाफ़ एकजुटता न दिखाने वालों को नहीं बख्शा.
राउत ने चिट्ठी में लिखा है, "एक महीने पहले मुझसे कुछ लोगों ने संपर्क किया और कहा कि राज्य सरकार को गिराने में मैं मदद करूं. वे चाहते थे कि मैं ऐसी कोशिश करूं जिससे राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने के अलावा दूसरा विकल्प न बचे."
राउत ने पत्र में लिखा, "मैंने ऐसे किसी भी अवैध एजेंडे में शामिल होने से इनकार कर दिया."